Advertisement

रेलवे पटरी पर फिर मिला लोहे का रॉड, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


रेलवे पटरी पर फिर मिला लोहे का रॉड, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
SHARES

एक बार फिर से रेलवे की पटरियों पर लोहे की रॉड मिली है। इस बार यह लोहे की रॉड मध्य रेलवे के वाशिंद-आसानगांव स्टेशन के बीच मिली। हालांकि एक मोटरमैन के देखे जाने के बाद समय रहते इस लोहे की रॉड को देख लिए गया और पटरियों पर से हटाया गया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


टल गयी बड़ी दुर्घटना 

एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने अपने नापाक करतूत को अंजाम देते हुए रेलवे की पटरियों पर लोहे का रॉड रखा। यह रॉड वाशिंद और आसानगांव रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरियों पर रखा गया था। यह लोहे का रॉड जहां रखा गया था वहां से एक किमी की अंतर पर ही रेलवे फाटक है। मध्य रेलवे के व्यवस्थापक संजय कुमार जैन ने आशंका जताई है कि इसी स्थान से थोड़ी देर में ही एक लोकल ट्रेन गुजरी थी, उसके बाद जानबूझ कर पटरियों पर रॉड को रखा गया। इसके बाद इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की आंच शुरू कर दी है।  

गौरतलब है कि पिछले साल मध्य रेलवे के ही दिवा-पनवेल वाले रुट पर रेलवे की पटरियों पर लोहे का रॉड रखे जाने की घटना सामने आई थी, लेकिन मोटरमैन के द्वारा देखे जाने के बाद यह बड़ा हादसा टल गया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें