ओएनजीसी के 7 कर्मचारियों लेकर जा रहा चॉपर क्रैश, चार शव बरामद

शनिवार को मुंबई में ओएनजीसी के 7 कर्मचारियों को ले जा रहा चॉपर अचानक क्रेश हो गया। इस हादसे में अब तक चार शव बरामद किये जा चुके है। बताया जा रहा है की शनिवार सुबह लगभग 10.30बजे ओनजीसी के कर्मचारियों को ले जा रहे इस चॉपर का संपर्क मुंबई के निकट वायु यातायात नियंत्रण से टूट गया था।

ओएनजीसी के 7 कर्मचारियों लेकर जा रहा चॉपर लापता !

आखिरी बार जब चॉपर का संपर्क वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से हुआ था तो उस समय चॉपर मुंबई से 30 समुद्री मील दूर पर था। तटरक्षक बल को सतर्क कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

मध्य रेलवे पर भी लगाई गई टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन ।

पवन हंस चॉपर वीटीपीडब्ल्यूए ड्यूपिन एएस 365 एन 3 ने जुहू हवाई अड्डे से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी थी और ओएनजीसी के उत्तरी क्षेत्र में 10.58 बजे इस चॉपर को उतरना था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़