Advertisement

मध्य रेलवे पर भी लगाई गई टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन ।

मध्य रेलवे ने 24 मोबाइल टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन लगाए है , जिससे यात्री बड़े ही आसानी से टिकट बुक कर सकते है।

मध्य रेलवे पर भी लगाई गई टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन ।
SHARES

पश्चिम रेलवे की तरह ही मध्य रेलवे में भी कई स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन लगाई गई है। मध्य रेलवे ने 24 मोबाइल टिकट वेंडिंग ‘कियोस्क’ मशीन लगाए है , जिससे यात्री बड़े ही आसानी से टिकट बुक कर सकते है। छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस के साथ साथ घाटकोपर, ठाणे, डोंबिवली, कल्याण स्टेशन पर इस मशीन को लगाया गया है।


मुंबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पार्क !


यात्रियों की संख्या को रखा ध्यान में

बढ़ती शहरीकरण के कारण, उपनगरीय इलाके के यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। यात्रियों को कतार से छुटकारा दिलाने के लिए मध्य रेलवे ने 24 मोबाइल टिकट वेंडीग मशीन लगाए है। इन मशीनों का इस्तेमाल कर आप मोबाइल को स्कैन कर टिकट प्राप्त कर सकते है।


नगरसेवक की निधी ना खत्म होने पर कनिष्ठ और सहायक अभियंता जवाबदा


पश्चिम रेलवे ने हाल ही में शुरु की थी सेवा

पश्चिमी रेलवे ने दो दिन पहले ही टिकट वेंडिंग कयाक्स मशीन की शुरुआत की थी। जिसके बाद इस मध्य रेलवे में भी लगाया गया है। आप युटीएस से टिकट बुक कर इस मशीन पर स्कैन कर टिकट ले सकते है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें