Advertisement

मुंबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पार्क !

इस पार्क को सिंगापुर के गार्डन 'बाय द बे' की तर्ज पर बनाया जाएगा।

मुंबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पार्क  !
SHARES

जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के निर्माण के लिए भूमिपूजन के एक कार्यक्रम में मुंबई में दुनिया का सबसे बड़ा उद्यान बनाने की घोषणा की।  नितिन गडकरी का कहना है की की इसके लिए बकायदा  के निर्माण की योजना भी तैयार कर ली गई है।  

गडकरी के अनुसार मुंबईकरों को शुद्ध हवा मिल सके  इसके लिए हम शिवडी में दुनिया का सबसे बड़ा उद्यान बनाया जाएगा।  इस पार्क को  सिंगापुर के गार्डन 'बाय द बे' की तर्ज पर बनाया जाएगा।  


आनेवाले गुरुवार को इन इन इलाकों में नहीं आएगा पानी।


कैसे होगा निर्माण

उद्यान शिवडी में हाजी बंदर पर 300 हेक्टेयर की जमीन पर बनाया जाएगा। जिसके लिए  140 हेक्टेयर जमीन पहले ही ले ली गई है। बाकी 160 हेक्टेयर जमीन के लिए दिवा किया गया है।  


नौसेना पर बरसे नितिन गडकरी, कहा दक्षिण मुंबई में एक इंच जमीन नहीं दूंगा


3500 करोड़ रुपये होगें खर्च

हालांकी की उद्यान की लागत अब तक तय नहीं की गई है, लेकिन इस पर 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये खर्च हो सकते है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें