जेट एयरवेज में क्रू की एक गलती की वजह से 30 यात्रियों की नाक और कान से बहा खून!

मुंबई से जयपुर के लिए 166 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की एक फ्लाइट को जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू की एक गलती की वजह से आज सुबह वापस मुंबई उताड़ना पड़ा। जेट एयरवेज़ की मुंबई-जयपुर उड़ान में टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया था, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा, और कुछ को सिरदर्द की शिकायत हुई।

 

गंभीर रुप से घायल नहीं

इन सभी यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है और पीड़ित यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। इस हादसे में किसी के गंभीर रुप से घायल होने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दे की इस विमान मेे 166 यात्रियों के साथ साथ 5 क्रू मेंबर भी सवार थे।

जेट एयरवेज़ की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था। नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- गणपति उत्सव: मध्य और हार्बर रेलवे 5 दिन चलाएगी लेट नाईट ट्रेन

अगली खबर
अन्य न्यूज़