Advertisement

गणपति उत्सव: मध्य हार्बर और पश्चिम रेलवे चलाएगी देर रात तक विशेष लोकल

रेलवे के इस निर्णय से भक्तों को रात भर घूमने का मौका मिलेगा, साथ ही भीड़ में भी कमी आएगी।

गणपति उत्सव: मध्य हार्बर और पश्चिम रेलवे चलाएगी देर रात तक विशेष लोकल
SHARES

गणपति उत्सव को देखते हुए मध्य रेलवे , पश्चिम और  हार्बर रेलवे ने रात भर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त हार्बर मार्ग पर भी चार दिन विशेष लोकल ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे के इस निर्णय से भक्तों को रात भर घूमने का मौका मिलेगा, साथ ही भीड़ में भी कमी आएगी।

हार्बर , पश्चिम और मध्य रेलवे  शनिवार 23 सितंबर तक सीएसएमटी से पनवेल तक लोकल चलाएगा। साथ ही मध्य रेलवे भी सीएसएमटी से लेकर कल्याण/ ठाणे/ पनवेल तक विशेष 8 ट्रेने चलाएगा। जो ट्रेने चलाई जाएंगी वो इस तरह हैं






इन पांच दिनों में मध्य रेलवे और  हार्बर रेलवे में कोई मेगा ब्लॉक नहीं घोषित किया जाएगा।

 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें