महाराष्ट्र बंद से बेस्ट को लगा तगड़ा झटका, करोड़ो का हुआ नुकसान !

  • सुकेश बोराले & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई- भिमा कोरेगांव में हिसा के बाद महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया था, जिसमें एसटी के साथ साथ बेस्ट की बसों में भी तोड़फोड़ किया गया। बेस्ट की ओर से जारी एक बयान में जानकारी दी गई है की महाराष्ट्र बंद के दौरान मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जानेवाली बेस्ट की 263 बसों में तोड़फोड़ की गई जिससे बेस्ट को 20 लाख का नुकसान हुआ और इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को बेस्ट की आमदनी में भी 1 करोड़ 87लाख का नुकसान हुआ।

महाराष्ट्र बंदी: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र बंद का सबसे ज्यादा असर बेस्ट और एसटी पर ही देखने को मिला। मुंबई में कई इलाकों में बसों में तोड़फोड़ की गई तो वही दूसरी ओर कई जगहों पर बसों को जलाया भी गया। जिससे ना ही सिर्फ बेस्ट की बसों को नुकसान हुआ बल्की उनकी आमदनी पर भी असर पड़ा। महाराष्ट्र बंद से एसटी को 20 करोड़ का नुकसान हुआ।

भीमा कोरेगांव हिंसा - पुलिस ने 120 लोगों पर दर्ज किया मामला !

बेस्ट पहले से ही घाटे में चल रही है ओर इस तरह का नुकसान उसे और भी घाटे में डालता जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़