ओला-उबर हड़ताल, समर्थन में आई मनसे वाहतूक सेना

पिछले 10 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट ओला और उबर टैक्सियों की हड़ताल चल रही है। बुधवार को ओला और उबर के कई चालक एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। एमएनएस की वाहतूक सेना ने अब ओला उबर चालकों के समर्थन में आ गए हैं।

कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ चालकों की हुई बैठक में 80 फीसदी तक मांगों को मान लिया गया है लेकिन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ का कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगे नहीं मान ली जाएंगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

पढ़ें: ओला-उबर की हड़ताल, टैक्सी और ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया

जिन मांगों को मान लिया गया है उसके मुताबिक प्रति किलोमीटर 12,15 और 19 रूपये की दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रति किलोमीटर पे पीछे अब कंपनियां कमीशन भी नहीं लेंगी। इसके अलावा कंपनी की तरफ से 'लीज कैब' भी नहीं लेने की बात कही गयी है।

अब इस मामले में गुरुवार दोपहर 3 बजे फिर से बैठक होगी और अन्य मांगों पर भी विचार  करने कर मांगों का हल निकाला जाएगा।

पढ़ें: ओला , उबर की हड़ताल में शामिल ना होने वाले ड्राइवर के साथ मारापीटी ,4 गिरफ्तार

अगली खबर
अन्य न्यूज़