मुंबई उपनगर रेलवे को मिलेगी 30 नए स्वचलित सीढ़ियां

मुंबई- लोकल रेल में सफर करनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। मुंबई उपनगरिय रेलवे स्थानको पर रेलवे की ओर से 30 नए स्वचलित सीढ़ियां लगाई जाएगी। जिसकी जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटील ने दी।


रेलवेमंत्री सुरेश प्रभू और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लि. की ओर से सीएसआर के तहत 30 करोड़ की सहायता राशि दी है, जिससे मध्य रेलवे में 25 और पश्चिम रेलवे में 5 स्वचलित सीढि़यां लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े- रेल यात्रियों को सस्ते ई-टिकट की सौगात


मुंबई रेलवे विकास महामंडल की ओर से 8 स्टेशनों पर 16 स्वचलित सीढ़ियां लगाई जाएगी। साथ ही सीएसआर के तहत 30 स्वचलित सीढियां लगाई जाएगी। फिलहाल मध्य रेलवे पर 75 स्वचलित सीढ़ियां तो वही पश्चिम रेलवे पर 26 स्वचलित सीढियां है।

कहा लगेंगी स्वचलित सीढ़ियां

मुंबई छत्रपती शिवाजी टर्मिनस (2)
भायखला(2)
चेंबूर (2)
पनवेल (2)
बदलापूर (2)
कर्जत (2)
चिंचपोकली (1)
परल (1)
माटुंगा (1)
सायन (1)
नाहूर (1)
मुलुंड (1)
कलवा (1)
मुंब्रा (1)
दिवा (1)
शिवडी (1)
टिलक नगर (1)
टिटवाला (1)
कसारा (1)

अगली खबर
अन्य न्यूज़