Advertisement

रेल यात्रियों को सस्ते ई-टिकट की सौगात


रेल यात्रियों को सस्ते ई-टिकट की सौगात
SHARES

मुंबई - नए वित्त वर्ष में रेलवे ने यात्रियों को सस्ते ई-टिकट की सौगात दी है। बजट के प्रावधान के मुताबिक 1 अप्रैल से ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस चार्ज हटा लिया गया है। अब अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कोई रेल टिकट बुक करते हैं तो आपको सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि सर्विस चार्ज को 30 जून तक खत्म किया गया है। 23 नवंबर से लेकर 31 मार्च तक के लिए सर्विस चार्ज को खत्म किया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि अभी एयर कंडीशन टिकट बुक करने के लिए 40 रुपए का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ता था। वहीं दूसरी ओर, स्लीपर क्लास की टिकट बुक कराने के लिए 20 रुपए का सर्विस चार्ज लगता था। अब 1 अप्रैल के बाद से यह चार्ज नहीं लगेगा, जिसके चलते टिकट पहले के मुकाबले सस्ते में मिलेगी।
कसारा–कल्याण–कर्जत रेलवे प्रवासी संगठन के अध्यक्ष शैलेश राऊत ने कहा कि इससे रेल यात्रियों को फायदा होगा। सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। सर्विस टैक्स खत्म होने से यात्रियों को टिकट सस्ता पड़ेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें