अब वाट्सऐप पर पता करे पीएनआर स्टेट्स

  • नितेश दूबे & अतुल चव्हाण
  • परिवहन

अपने रेलवे टिकट की स्थिती जानने के लिए अब आप वाट्सऐप का भी सहारा ले सकते है। अब यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर ही ट्रेन का लाइव स्टेटस, पीएनआर स्टेटस आदि की जानकारी मिल जाएगी । रेलवे ने मेकमायट्रिप के साथ मिलकर ये सेवा शुरु किया है। अब आप वाट्सऐप नंबर का भी इस्तेमाल कर अपने ट्रेन टिकट की स्थिती के बारे में जान सकते है।

रेलवे से 7349389104नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आप अपना पीएनआर नंबर भेज कर अपनी टिकट के बारे में सही स्थिती जान सकते है।

कैसे करे इस्तेमाल

1) 7349389104’ (ऑफिशल मेकमायट्रिप वॉट्सऐप) नंबर को टाइप करें और इसे अपने कॉन्टेक्ट्स में ऐड करें

2) लाइव ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें और अपना पीएनआर स्टैटस चेक करने के लिए अपना पीएनआर नंबर इस वाट्सऐप नंबर पर भेजे।

3) मेकमायट्रिप आपको तब तक रेस्पॉन्ड नहीं करेगा जबतक कि आप भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज पर 'नीले' रंग का टिक मार्क नहीं देखते

यह भी पढ़े- रविवार को मोनोरेल हुई थी बंद, एमएमआरडीए ने ठेकेदार को लिया आड़े हाथ!

यह भी पढ़े- जल्द ही गोरखपुर से मुंबई के लिए शुरु होगी हवाई सेवा!

अगली खबर
अन्य न्यूज़