उत्तर प्रदेश से मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चला सकता है रेलवे

कोरोना महामारी के कारण मुंबई(Mumbai)  और दिल्ली में काम करनेवाले कई मजदूर अपने अपने गांव चले गए थे। हालांकी अब मजदूर फिस से आने शुरु हो गए है।  मुंबई के लिए जल्द ही कई अतिरिक्त ट्रेनें (Train)चलाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। गोमतीनगर स्टेशन को दिसंबर तक वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम भी पूरा हो जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे कई अन्य ट्रेनें भी नए टाइम टेबल से चलाएगा जिससे यात्रियों को जोड़ने में मदद मिलेगी। यह बातें सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने वर्चुअल प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। डीआरएम ने बताया कि लॉकडाउन से अनलॉक के बीच रेलवे ने पटरियों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। इससे संरक्षा को मजबूत आधार मिलेगा।

ट्रेन में भी होगा सुधार

रेलवे ने मिनी रैक चलाये हैं जो 600 किमी की दूरी तय कर रहे हैं। मल्टी प्वाइंट रैक और टू प्वाइंट लोडिंग की सुविधा दी है जो 500 किमी तक चलाये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेCSMT का होगा मेकओवर

अगली खबर
अन्य न्यूज़