सफले स्टेशन पर आरओबी 106ए के निर्माण के लिए 5 गर्डरों को लॉन्च करने के कार्य को पूरा करने के लिए 21 जून, 2023 को 08:55 बजे से 10:40 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। (Some trains of Western Railway will be affected due to traffic block from 08 55 am to 10 40 am today)
इस ब्लॉक के कारण बोरीवली, चर्चगेट और डहाणू जानेवाली कई ट्रेन प्रभावित होगी। पश्चिम रेलवे ने पहले से ही इसके लिए यात्रियों को जानकारी दे दी है।
इसके साथ ही यात्रियो से अपील भी की गई है की वो अपनी यात्रा पर निकलने से पहले गाड़ियों की समय की जांच कर ले।
यह भी पढ़े- मुंबई में 3 दिनो के अंदर मॉनसून आने की संभावना