Advertisement

मुकेश अंबानी खरिद सकते है अनिल अंबानी की आर कॉम

बैंकों को उम्मीद है की इससे बैंक 23000 करोड़ रुपए वापस आ जाएंगे

मुकेश अंबानी खरिद सकते है अनिल अंबानी की आर कॉम
SHARES

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आरकॉम के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि इससे उनके 23000 करोड़ रुपए वापस आ जाएंगे। यूवी असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ने आरकॉम और रिलायंस टेलीकॉम के असेट के लिए 14700 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने आरकॉम की टॉवर और फाइबर बिजनेस (रिलायंस इंफ्राटेल) को खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का ऑफर किया है। आरकॉम को 4300 करोड़ रुपए का बकाया भारतीय और चीनी क्रेडिटर्स को प्राथमिकता के आधार पर चुकानी है।

आरकॉम पर सिक्यॉर्ड कर्ज 33000 करोड़ रुपए का है और लेंडर्स ने 49000 करोड़ रुपए का दावा किया है। पिछले दिनों आरकॉम ने अपनी असेट बेचकर कर्ज चुकाने की कोशिश की थी। जियो ने आरकॉम के असेट को खरीदने से मना कर दिया था। जियो का कहना था कि वह नहीं चाहती है कि उसे आरकॉम के भारी भरकम कर्ज का बोझ भी उठाना पड़े। बाद में स्वीडिश टेलिकॉम कंपनी एरिक्शन ने इन्सॉल्वेंसी के लिए अपील दायर की और इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई। हालांकी  एक बार फ‍िर बड़े भाई मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी को मुसीबत से बचाने के लिए सामने आए हैं। 

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी की दिवाला हो चुकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) को खरीदने जा रहे हैं। जानकारी दें कि कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को जुलाई-सितंबर की तिमाही में करीब 30,142 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था। उच्चतम न्यायालय द्वारा सांविधिक बकाए पर फैसले के मद्देनजर देनदारियों के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी का घाटा इतना ज्यादा पहुंच गया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें