Advertisement

एनजीओ का दावा, पिछलें दो सालों से खराब होती जा रही मुंबई की हवा!

प्रजा फाउंडेशन ने दावा किया है कि पिछले दो सालों से मुंबई की हवा लगातार खराब हो रही है।

एनजीओ का दावा, पिछलें दो सालों से खराब होती जा रही मुंबई की हवा!
SHARES

एनजीओ प्रजा फाउंडेशन ने दावा किया है कि पिछले दो सालों से मुंबई की हवा लगातार खराब हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का मासिक औसत, हवा में प्रदूषक का संकेतक, 2016 में इसी अवधि के संबंध में पिछले वर्ष के दौरान काफी बढ़ गया है यानी की 2016 के बाद से मुंबई की हवा खराब होती जा रही है।


यह भी पढ़े- मुंबई में भी शुरू की गई PMMVY योजना ,पहले बच्चे के जन्म पर मिले 5 हजार रुपये

प्रजा ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिये वायु गुणवत्ता का डेटा एकत्र किया। आरटीआई से ये बात सामने आई है की 2016 की तुलना में इस साल हवा काफी खराब हो गई है। 2017 में आठ महीने की मासिक औसत एक्यूआई 2016 की तुलना में अधिक थी।

यह भी पढ़े- बीएमसी मुख्यालय में महिला सुरक्षाकर्मियों की तीसरी शिफ्ट खत्म

विकास गतिविधियों, बदलती मौसम की स्थिति के साथ वाहन प्रदूषण एक्यूआई के गिरते स्तर का कारण हो सकते है। रासायनिक प्रदूषण से वायु प्रदूषण के मामले 2017 में 153 थे तो वही 2016 में ये 149 थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें