Advertisement

दिवाली के बाद बंद हो सकती है गोरखपुर से मुंबई के लिए जाने वाली स्पाइस जेट की दूसरी उड़ान

स्पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी है।

दिवाली के बाद बंद हो सकती है गोरखपुर से मुंबई के लिए जाने वाली स्पाइस जेट की दूसरी उड़ान
SHARES

दिवाली के बाद से  गोरखपुर से मुंबई के लिए जाने वाली स्पाइस जेट की दूसरी उड़ान 27 अक्तूबर से बंद हो सकती है।  स्पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी है। दिवाली के बाद से यह तीन महीने तक बंद रहेगी। दिन जल्दी ढल जाने और शाम के बाद उड़ान की अनुमति नहीं होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा 28 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने से सभी फ्लाइटों का समय बदल जाएगा। नया टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है।


स्पाइस जेट के दो विमान रोजाना दोपहर बाद 3:15 बजे और शाम को पांच बजे गोरखपुर से मुंबई के लिए उड़ा भरते हैं। दिन में उड़ाने भरने वाले विमान की सेवा इस साल 31 मार्च को शुरू हुई थी। बाद में मुंबई एयरपोर्ट से स्लाट मिलने पर 11 मई 2019 से तीन माह के लिए 136 सीटर दूसरे विमान की सेवा शुरू हुई थी


विंटर शेड्यूल में फ्लाइट का समय बदलकर और पहले का होगा। टर्मिनल छोटा होने की वजह से मुंबई की दूसरी फ्लाइट का समय शिफ्ट करने में दिक्कत हो रही है। उधर, सुरक्षा वजहों को लेकर एयरफोर्स प्रशासन की तरफ से दिन ढलने के बाद उड़ान की अनुमति नहीं है। ऐसे में शाम को फ्लाइट होने की वजह से एयरफोर्स प्रशासन की तरफ से उड़ान की अनुमति नहीं मिल पा रही । माना जा रहा है कि ठंड का मौसम खत्म होने पर ही मुंबई की दूसरी उड़ान शुरू हो सकेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें