Advertisement

आइपीएल को टक्कर देने आया सिनेमा प्रीमियर लीग, 5 टीमें 50 दिन


आइपीएल को टक्कर देने आया सिनेमा प्रीमियर लीग, 5 टीमें 50 दिन
SHARES

चौके छक्के की बौछार लेकर आइपीएल का नया सीजन 7 अप्रैल से धूम मचाने आ रहा है। इस दौरान क्रिकेट स्टेडियम की आवाज घर घर गूंजेगी। इसी तर्ज पर जी सिनेमा ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं और आइपीएल को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘सिनेमा प्रीमियर लीग - चैंपियन फिल्में हर दिन’ लांच किया है।


सलमान को सजा, बॉलीवुड 'भाई' के सपोर्ट में


जी सिनेमा ने आज ‘सिनेमा प्रीमियर लीग - चैंपियन फिल्में हर दिन’ लांच किया है। इस मौके पर मंदिरा बेदी, हितेन तेजवानी, सोम्या टंडन, अनिता हसनंदानी, करण वाही समेत जी हिंदी मूवीज के क्लस्टर हेड रुचिर तिवारी भी मौजूद थे।‘सिनेमा प्रीमियर लीग - चैंपियन फिल्में हर दिन’ कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक फिल्में दिखाई जाएंगी वह भी खास अंदाज में। जहां पूरे देश को क्रिकेट का बुखार चढ़ेगा वहीं जी सिनेमा की भी 5 टीमों के बीच 50 दिनों तक जमकर भिड़ंत होगी।


मुस्लिम, बैचलर और एक्टर होना बना जी का जंजाल, नहीं मिल रहा इस एक्ट्रेस को घर


खान राइडर्स, फैमिली इंडियंस , साउथ किंग्स , कॉमेडी चैलेंजर्स और एक्शन वॉरियर्स टीमें दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म लाएंगे और टीआरपी के आधार पर सपोर्ट करने वाले सेलिब्रिटी को विनर घोषित किया जाएगा।मंदिरा बेदी खान राइडर्स को सपोर्ट करेंगी, जिसमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान की दंगल, रईस, वांटेड और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाई जाएंगी।


हितेन तेजवानी फैमिली इंडियंस को सपोर्ट करेंगे। जिसमें अक्षय कुमार की टॉयलेट : एक प्रेम कथा, राजकुमार राव की बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना, राजश्री प्रोडक्शन की विवाह, हुम साथ साथ हैं और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर सोम्या टंडन कॉमेडी चैलेंजर्स को सपोर्ट करेंगी। इसमें फुकरे रिटर्न्स, हॉउसफुल, गोलमाल, धमाल और हेरा फेरी जैसी 5 सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी की फिल्में दिखाई जाएंगी।

रणवीर की जगह रितिक और प्रभु देवा आयपीएल के उद्घाटन समारोह में फूंकेंगे जान


अनिता हसनंदानी साउथ किंग्स को सपोर्ट करेंगी। इसमें रजनीकांत, महेश बाबू , अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, सूरिया और विक्रम जैसे सितारों की फिल्में हिंदी में दिखाई जाएंगी।एक्शन वॉरियर्स को करण वाही सपोर्ट करेंगे। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल की हॉलिडे, बागी और कमांडो 2 जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।‘सिनेमा प्रीमियर लीग’ 7 अप्रैल से 27 मई तक चलेगा, हर हप्ते 5 टीमों की टीआरपी का आंकड़ा पेश होगा। आखिर में टीआरपी के आधार पर विनर की घोषणा की जाएगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें