'तू आशिकी' सीरियल में काम देने के बहाने ठग लिए डेढ़ लाख रूपये


'तू आशिकी' सीरियल में काम देने के बहाने ठग लिए डेढ़ लाख रूपये
SHARES

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'तू आशिकी' में काम करने का लालच देकर एक तथाकथित कास्टिंग डायरेक्टर ने एक शख्स से डेढ़ लाख रूपये वसूल लिए। पीड़ित शख्स सीरियल में अपने बेटे को कास्ट करना चाहता था।पीड़ित की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने कॉंटिंग डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।


क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक कोपरखैराने इलाके में रहने वाला शशिकांत मंगे एस्सल विजन कंपनी में डायरेक्ट के रूप में काम करता है। काम के चलते मंगे कई सीरियल के लोकेशन पर भी आता जाता रहता है। इसी दौरान मंगे 'भाभीजी घर पर हैं' सीरियल में काम करने वाले किशोर भानुशाली के संपर्क में आया और उनके जरिये ओमप्रकाश जोगी के। ओमप्रकाश जोगी कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करता था।


कास्टिंग डायरेक्टर ने फंसाया जाल में 
अभी हाल ही में ओमप्रकाश जोगी ने शशिकांत मंगे को बताया कि सीरियल 'तू आशिकी' में कास्टिंग का काम चल रहा है।शशिकांत मंगे ने जोगी से मिन्नत की कि वह उसके लड़के हिमांशु मंगे को कास्ट कर ले। हिमांशु कलर्स के कई सीरियलों में छोटा मोटा काम कर चुका था। जोगी ने शशिकांत मंगे से प्रोसेसिंग फीस के रूप में डेढ़ लाख रूपये की मांग की। 


बैंक से निकाल लिए रूपये 
बच्चे के कैरियर बनाने के लालच में शशिकांत मंगे जोगी को पैसा देने के लिए तैयार हो गया। जोगी ने मंगे को पैसा देने के लिए गोरेगांव स्थित टोपीवाला सेंटर में बुलाया। वहां जोगी ने आइके एंटरटेनमेंट नामकी एक ऑफिस खोला था। मंगे के वहां पहुंचने के बाद जोगी ने उसे जेनेट कास्टिंग हब एजेंसी का फर्जी कागज पर तीन स्थान पर सिग्नेचर करवाया और उससे तीन ब्लैंक चेक ले लिया जिस पर मंगे के साइन थे। जोगी ने चेक के आधार पर मंगे के बैंक खाता से 89 हजार रूपये निकाल लिया।

डायरेक्टर ने दिखाया असली रूप 
अब मंगे इस इंतजार में था कि उसे जोगी फोन करके कास्टिंग की सूचना देगा लेकिन दिन पर दिन बीतने लगे, जोगी का कोई फोन नहीं आया और जब मंगे कास्टिंग की बात के लिए जोगी को फोन करता तो जोगी मंगे से उल्टा सीधा बात करता था। लेकिन बाद में जोगी ने मंगे का फोन उठाना बंद कर दिया और फिर कुछ दिन बाद अपना नंबर ही बंद कर दिया।

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत 
इसके बाद मंगे को सारा मामला समझते देर नहीं लगी और उन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जोगी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर जोगी की तलाश में जुट गयी है।    

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें