रक्षक बना भक्षक, पूर्व पुलिस अधिकारी 12 साल से कर रहा था रशियन महिला का यौन शोषण

अनिल ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का आश्वासन दिया और उसके साथ नजदीकियां बनाने लगा।

रक्षक बना भक्षक, पूर्व पुलिस अधिकारी 12 साल से कर रहा था रशियन महिला का यौन शोषण
SHARES

एक पूर्व पुलिस अधिकारी पर एक राशियन महिला ने 12 साल तक ब्लैकमेल करने और उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। इस रशियन महिला ने इसकी शिकायत चेंबूर पुलिस से की है। अब पुलिस इस पूर्व पुलिस अधिकारी भानुदास उर्फ़ अनिल जाधव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक जाधव की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके पहले जाधव पर रायगढ़ के किसी इलाके में रेव पार्टी आयोजित करने के भी आरोप लग चुका है जिसकी वजह से इसे उस समय के गृह मंत्री R.R पाटील ने निलंबित कर दिया था।

क्या है मामला?
इस महिला ने शिकायत में लिखा है कि 38 वर्षीय यह महिला साल 2003 में मुंबई में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने भारत आई  थी। काफी प्रयास करने के बाद भी महिला को काम नहीं मिला। जब उसका वीजा भी समाप्त हो गया तो वह इसकी जांच करने के लिए एयरपोर्ट के इमिग्रेशन विभाग गयी जहां उसकी पहचान आरोपी अनिल जाधव से हुई। इसके बाद अनिल ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का आश्वासन दिया और उसके साथ नजदीकियां बनाने लगा।

एक दिन जाधव ने महिला को मिलने के लिए बुलाया, जब महिला मिलने के लिए आई तो जाधव ने उसे नशीला पेय पिला कर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो जाधव ने महिला को धमकाते हुए उसका वीजा और पासपोर्ट जब्त करने की धमकी दी। इसके बाद जाधव ने कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं जाधव ने तीन बार महिला का गर्भपात भी करवाया। जाधव महिला के साथ यह सब पिछले 12 साल से कर रहा था। आखिर महिला जब इन सबसे आजिज आ गयी तो उसने पुलिस से संपर्क किया।

व्यक्ति कर दिया मर्डर
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी दर्ज किया है कि जाधव ने एक व्यक्ति की भी की है। शिकायत के अनुसार  व्यक्ति के भाई की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हो गयी थी, और वह ड्रग जाधव ने लाकर उसे दी थी। इस बात की शिकायत मरने वाले व्यक्ति के भाई को लगी तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से करने की धमकी जाधव को दी, जिससे जाधव ने उसका भी मर्डर कर दिया।  


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें