प्रिया प्रकाश वारियर पर आई एक और मुसीबत

आंख मारने की अदा से सोशल मीडिया की सेंसेशन बनने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हैदराबाद के बाद अब मुंबई में भी फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ गयी है।

प्रिया प्रकाश वारियर पर आई एक और मुसीबत
SHARES

आंख मारने की अदा से सोशल मीडिया की सेंसेशन बनने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मलयालम फिल्म  'ओरू अदार लव' की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हैदराबाद के बाद अब मुंबई में भी फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ गयी है। बता दें कि कुछ मुस्लिम संगठनों के अनुसार इस गाने में पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी हदीजा का जिक्र है, जिससे मुसलमानों की भावनाओं आहत होती है।


यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ FIR


गाने पर लगे रोक 

मीडिया में जारी खबर के अनुसार मुंबई की संस्था रजा एकेडमी ने फिल्म को आपत्ति जताई है। यही नहीं इस संबंध में मुंबई पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर फिल्म के गाने के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है।  

पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी का है जिक्र 

रजा एकेडमी के महासचिव सईद नूरी के मुताबिक़ इस फिल्म के गाने में मुसमानों के पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी हदीजा का नाम आता है। सईद नूरी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि इस गाने में प्रिया वारियर जिस तरह से आँख मारती है वह भी मुसलमानों के लिए आहत करने वाला है।


यह भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश की अदाओं से घायल हुआ सोशल मीडिया!


डायरेक्टर ने किया खंडन 

इस फिल्म के निर्देशक ओमर लूलू का कहना है कि फिल्म इस तरह का कोई सीन या फिर गाना नहीं है जो किसी धर्म के लोगों की भवनाओं को आहत करता हो। उन्होंने आगे कहा कि यह एक रोमांटिक गाना नहीं है बल्कि एक मुस्लिमों का फेमस एक पारम्परिक गाना है।

एक क्लिप से फेमस हुई प्रिया

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर का पिछले तीन दिनों से इंटरनेट पर वायरल हुआ एक छोटा सा क्लिप बहुत ही फेमस हो गया। इस दृश्य में प्रिया जिस अदा से आंख मारती हैं वो लोगों को काफी पसंद आया। इस क्लिप के वायरल होने एक 12 घंटे के अंदर इसे लगभग 40 लाख लोगों ने देखा।


यह भी पढ़ें : प्रिया के वायरल वीडियों में दिख रहा 'हीरो' कौन है?


उदारवादी मुस्लिम और फ़िल्मी हस्तियां फिल्म के साथ 

इस विरोध को लेकर कई उदारवादी मुस्लिम और फ़िल्मी हस्तियां फिल्म के समर्थन में बोलते नजर आये। मुस्लिमों का कहना है कि फिल्म को लेकर राजनीति की जा रही है इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें