...तो काला जादू, पैसा और कैरियर की वजह से अभिनेत्री ने की थी आत्महत्या, हुआ चौकानें वाला खुलासा

इस आत्महत्या के पीछे काला जादू और करियर बनाने का मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि इसी साल 24 जनवरी को सेजल शर्मा ने अपने घर मे सुसाइड कर लिया था।

...तो काला जादू, पैसा और कैरियर की वजह से अभिनेत्री ने की थी आत्महत्या, हुआ चौकानें वाला खुलासा
SHARES

टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' (dil to happy hai ji) की लीड एक्ट्रेस सेजल शर्मा (sejal sharma) की सुसाइड (suicide) मामले में मीरा रोड पुलिस ने अभनेत्री के फ्रेंड आदित्य वशिष्ठ उर्फ गुज्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सेजल की मां ने शिकायत की थी। इस आत्महत्या के पीछे काला जादू और करियर बनाने का मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि इसी साल 24 जनवरी को सेजल शर्मा ने अपने घर मे सुसाइड कर लिया था।

बताया जाता है कि राजस्थान मूल की रहने वाली सेजल फिल्मों की चकाचौध से प्रभावित होकर मुंबई आई और फ़िल्म में काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान आदित्य से हुई। आदित्य दिल्ली का रहने वाला था और वह भी फ़िल्म में काम पाने के लिए मुंबई आया था।

सेजल और आदित्य की दोस्ती हो गयी। आदित्य ने सेजल को यह भी बताया था कि उसकी दादी बहुत बड़ी ज्योतिष है, जो तंत्र मंत्र भी जानती है।

इसी दौरान सेजल को बाल झड़ने की शिकायत हो गयी। काफी दवा करने के बाद भी उसकी यह समस्या दूर नहीं हो रही थी।

चूंकि सेजल एक अभनेत्री थी तो वह अपनी इस समस्या को लेकर काफी तनाव में रहने लगी थी। आदित्य ने सेजल को बताया किबुस पर किसी ने टोना कर दिया है, इसीलिए उस पर कोई दवा काम नहीं कर रही है। यही नहीं आदित्य ने सेजल को अपनी दादी के जरिये ठीक करने की भी बात कही, और तंत्र मंत्र के जरिये उसे अच्छी फिल्म दिलाने का लालच भी दिया। यही नहीं वह समय समय पर दवा के नाम पर सेजल से पैसे भी ऐंठने लगा।

इस बारे में पुलिस बताती है कि जब हमने सेजल का मोबाइल चेक किया तो उसमें सेजल द्वारा आदित्य को किया गया मैसेज मिला। जिसमें सेजल ने लिखा था कि, एक साल बीत जाने पर भी तुम्हारी दवाई का कोई असर नहीं हो रहा है, मेरी बीमारी जस की तस है। और कोई रोल भी नहीं मिल रहा है। इसीलिए मुझे मेरे डेढ़ लाख रुपये वापस करो।

जिसके जवाब में आदित्य ने लिखा है कि वह जल्द ही अपनी बाइक बेच कर 15 दिन में सेजल के पैसे चुका देगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें