ब्लास्ट से गिराया जाएगा भगौड़े नीरव मोदी का आलीशान बंगला

नीरव मोदी के अलीबाग के बंगले को 8 मार्च से गिराया जाएगा

ब्लास्ट से गिराया जाएगा भगौड़े नीरव मोदी का आलीशान बंगला
SHARES

पंजाब नेशनल बैंक के साथ हजारो करोड़ो का घोटाला करनेवाले हिरा व्यापारी नीरव मोदी का अलीबाग में स्थित बंगला अब तोड़ दिया जाएगा। नीरव मोदी के अलीबाग के बंगले को 8 मार्च से गिराया जाएगा , इस बंगले को ब्लास्ट के जरिये गिराया जाएगा। इससे पहले नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को गिराने का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह में रोक दिया गया था। उस समय बंगले को गिराने पहुंची जेसीबी और पोकलेन मशीन इसे ढहाने में नाकामयाब रही थी।

बंगले की किमती सामानों की होगी नीलामी
बंगले को तोड़ने पहुंची टीम को यहां पर कीमती सामान भी मिला थाष इस कीमती सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैष अब इस सामान की नीलामी की जाएगा। बंगले को खाली करने के बाद कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए गिराने की तैयारी है। बंगले को गिराने के लिए स्पेशल टेक्निकल टीम को पिलर के बीच विस्फोटक लगाने के लिए बुलाया गया है।

20 हजार वर्ग फीट में फैला बंगला
नीरव मोदी को आलीशान जिदगी जीने के लिए जाना जाता था।नीरव मोदी का अलीबाग स्थित बंगला करीब 20 हजार वर्ग फीट में फैला है। इसके साथ ही इस बंग्ले में स्विमिंग पूल से लेकर और भी कई आलीशान चीजे थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें