Advertisement

वेलस्पन इंडिया के MD राजेश मांडवेवाला ने मुंबई में खरीदा 150 करोड़ रुपए का फ्लैट


वेलस्पन इंडिया के MD राजेश मांडवेवाला ने मुंबई में खरीदा 150 करोड़ रुपए का फ्लैट
SHARES

मुंबई में घर को लेकर एक और महंगा सौदा हुआ है। ख़बरों के मुताबिक वेलस्पन इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश मांडवेवाला ने समुद्र किनारे 150 करोड़ रुपए का घर खरीदा है। उन्होंने यह घर प्रभादेवी इलाके में लिया है।

राजेश मांडवेवाला ने यह घर  वाधवा समूह द्वारा लिया है, उन्होंने एक ही आवासीय परियोजना में तीन फ्लैट खरीदा है जिसकी कुल कीमत 127 करोड़ बताई जाती है। लेकिन स्टाम्प शुल्क और जीएसटी के बाद यह सौदा कुल 150 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

इस आवासीय परियोजना को वाधवा समूह और हबटाउन मिलकर बना रहे हैं। इस बिल्डिंग में मांडवेवाला ने 45, 46 और 47 कुल तीन फ्लोर खरीदा है। इन तीनो फ़्लैट का कब्ज़ा  उन्हें 2023 तक कब्जा मिल जाएगा। गौरतलब है कि यह परियोजना हिंदुस्तान मिल की जमीन पर विकसित की जा रही है। इसे पहले डीएलएफ और हबटाउन ने खरीदा था। हालांकि, बाद में डीएलएफ की जगह पर वाधवा समूह आ गया।

आपको बता दें कि वेलस्पन इंडिया मुंबई बेस्ड एक बहुत बड़ी कपड़े की कंपनी है। यह एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया का दूसरी सबसे बड़ाटेरी टॉवल उत्पादन करने वाली कंपनी है, यह कंपनी 50 से अधिक देशों में अपने घरेलू वस्त्र उत्पादों का 94 प्रतिशत से अधिक निर्यात करता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें