Advertisement

बीजेपी विधायक राम कदम ने मांगी माफी!

राम कदम ने दहि हांडी के दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक वाक्य कहा था, जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हे नोटिस भी भेजा था।

बीजेपी विधायक राम कदम ने मांगी माफी!
SHARES

काफी विवाद के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने दही हांडी के दिन दिये हुए अपने बयान पर मांफी मांग ली है। राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंटर से ट्विट कर अपने बयान पर महिलाओं से मांफी मांगी।

महिला आयोग ने भेजा नोटिस
बीजेपी विधायक राम कदम ने दही हांडी के दौरान लड़कियों को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया ,जिसके बाद से राज्य की राजनिती गरमाई गई। कई राजनितिक पार्टियों ने इस बयान की निंदा करते हुए राम कदम पर कार्रवाई की मांग की । तो वही दूसरी ओर राज्य महिला आयोग ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया । राज्य महिला आयोग ने राम कदम को नोटिस भेजा है और इस मामले में 8 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

एनसीपी की महिला विधायक विद्या चव्हाण के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर को घाटकोपर में स्थित राम कदम के घर के बाहर मोर्चा निकाला और राम कदम के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं नाराज महिलाओं ने कदम के फोटो पर कालिख पोत कर उन पर चप्पल भी बरसाएं। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें