Advertisement

मुंबई कांग्रेस कमिटी का ट्विटर एकाउंट हुआ लॉक, राहुल गांधी का एकाउंट हुआ था बंद

इसके पहले बुधवार देर रात रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) समेत पांच वरिष्‍ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी ब्‍लॉक कर दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

मुंबई कांग्रेस कमिटी का ट्विटर एकाउंट हुआ लॉक, राहुल गांधी का एकाउंट हुआ था बंद
SHARES

कांग्रेस (congress) के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) सहित अन्य 5 बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट (Rahul Gandhi Twitter Account suspended) को अस्थाई तौर पर ब्‍लॉक करने के बाद अब ट्विटर (twitter) ने मुंबई कांग्रेस कमेटी (mumbai congress committee)  के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी ब्लॉक(block twitter handle) कर दिया गया है।

जिसके बाद कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह साप्रा (charan singh sapra) ने नाराजगी जताई है और कहा कि, वे इस मामले में वह ट्विटर को पत्र लिखेंगे।

बताया जा रहा है कि, नियमों के उल्लंघन करने के मामले में ट्विटर की तरफ से ये कार्रवाई की गई है।

बता दें कि इसके पहले बुधवार देर रात रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) समेत पांच वरिष्‍ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी ब्‍लॉक कर दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, एआईसीसी के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।

इसके अलावा नाबालिग रेप पीड़ित की पहचान जारी करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्‍लॉक किया गया था।

ट्विटर ने बताया कि, नियमों के उल्लंघन मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर लॉक कर दिया गया था।

राहुल द्वारा किये गए इस कार्य के खिलाफ संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी ट्विटर को कार्रवाई का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ट्विटर और भारत सरकार के बीच कई बार टकराव देखने को मिला है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि इस मामले को ठीक से हैंडल न कर पाने के कारण ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (ravi shankar prasad) को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें