Advertisement

मुंबई के नेत्रहीन वैज्ञानिक ने की पुलवामा के शहीदों के लिए 110 करोड़ की पेशकश

वैज्ञानिक मुर्तज़ा अली ने पीएमओ में मेल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।

मुंबई के नेत्रहीन वैज्ञानिक ने की पुलवामा के शहीदों के लिए 110 करोड़ की पेशकश
SHARES

मुंबई के नेत्रहीन वैज्ञानिक मुर्तज़ा अली ने पुलवामा के शहीदों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी निजी कमाई से 110 करोड़ ₹ देने की शानदार पेशकश की है, ये रक़म उन्हें हाल ही में फ़्यूल बर्न टेक्नोलजी के अविष्कार के लिए एक कम्पनी से मिली है। कोटा के रहने वाले और मुंबई में बतौर साइंटिस्ट कार्य कर रहे मुर्तजा अली ने इसके लिए उन्होंने पीएमओ में मेल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।

मुर्तजा प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें 110 करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे। इसके लिए उन्होंने सारी कागजी कार्रवाई भी कर रखी है। उन्होंने 25 फरवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद एक मार्च को जवाब आया कि दो से तीन दिन में उन्हें मिलने का समय बता दिया जाएगा।

मुर्तजा जन्म से ही नेत्रहीन हैं। उन्होंने कोटा के कॉमर्स कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) किया है। उनका ऑटोमोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है।मुर्तजा एक जाने-माने वैज्ञानिक हैं। वह फ्यूल बर्न रेडिएशन टेक्नोलॉजी के जरिए जीपीएस, कैमरा या अन्य किसी उपकरण के बगैर ही किसी भी वाहन को ट्रेस किए जाने का आविष्कार कर चुके हैं।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें