Advertisement

अब मेक इन इंडिया के तहत रेलवे बनाएगी कोच में लगनेवाले एसी

मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क पर चलने वाली वातानुकूलित (एसी) ट्रेनों का नया सेट पूरी तरह से देश के भीतर निर्मित किया जाएगा।

अब मेक इन इंडिया के तहत रेलवे बनाएगी कोच में लगनेवाले एसी
SHARES

केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत पश्चिम रेलवे ने अब मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क पर चलने वाली वातानुकूलित (एसी) ट्रेनों का नया सेट पूरी तरह से देश के भीतर तैयार करने का फैसला लिया है। वर्तमान में, पश्चिम लाइन पर चल रही एसी लोकल रेलवे में जर्मनी में बने विद्युत और सॉफ्टवेयर सिस्टम हैं।


रेलवे सात मेधा एसी लोकल रेल और 12 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) एसी लोकल को पश्चिम रेलवे और मध्य रेलेव चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से बनवाएगा। इस कोच में भारत में बना विद्युत और सॉफ्टवेयर सिस्टम रहेगा। ऊर्जा खपत को कम करने के लिए ट्रेनों में एलईडी लाइटिंग भी स्थापित होगी।


पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है की देश में बननेवाले इस एसी डब्बों की किमत काफी कम पड़ेगी। आईसीएफ का लक्ष्य मार्च 2019 तक ऐसे एसी डब्बों को बनाकर रेलवे को देने की कोशिश करेगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें