मीरा-भायंदर में मंगलवार को COVID-19 के 163 नए केस

मुंबई से सटे मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) में मंगलवार 18 अगस्त को COVID-19 के 163 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से 1 मरीज की मौत हुई है।

अब तक मीरा-भायंदर में COVID-19 के टोटल 10,989 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 369 लोगों की जान भी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: शरद पवार के निवास स्थान 'सिल्वर ओक' में 12 लोग कोरोना संक्रमित

मंगलवार को मीरा-भायंदर में 163 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 10,989 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 369 पहुंच गया है। मंगलवार को इस बीमारी से 145  लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 9038 को पार कर चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। वहीं 1 अगस्त से अनलॉक 3.0 भी शुरु हो गया है। पर इसका ज्यादा असर ठाणे और मीरा-भायंदर में देखने के नहीं मिला है। यहां पर मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स अभी भी बंद ही रहेंगे। नए निर्देश के मुताबिक अब मीरा-भायंदर में 33 फीसदी क्षमता के साथ होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे। साथ ही 17 अगस्त से अब हर दिन दुकानें भी खुली रहेंगी। पहले ये दुकानें ऑड और ईवन फॉर्मूला के तहत एक दिन खुलती थी एक दिन बंद रहती थीं।

यह भी पढ़ें:  पुणे बना COVID-19 हॉटस्पॉट , मुंबई से आगे निकला

अगली खबर
अन्य न्यूज़