मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) ने तय किया है कि अब सोमवार से यहां पर हर दिन दुकानें खुली रहेंगी। सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे की बीच मीरा भायंदर की सभी दुकानें हर दिन खुली रहेंगी। सरकार ने यह निर्णय मिशम बीइंग अगेन के तहत लिया है।
हालांकि शॉपिंग मॉल्स, मार्केट, स्विमिंग पूल्स और जिम कोई निर्णय आने तक बंद रहेंगे। इनको खोलने का निर्णय तभी लिया जा सकेगा, जब मीरा भायंदर में कोरोना का रिकवरी रेट तेज होगा। कोरोना के शुरुआत से ही मीरा भायंदर सख्त लॉकडाउन में रहा है।
हालांकि ठाणे महानगरपालिका (TMC) ने पहले ही 15 अगस्त से हप्ते के सातों दिन दुकान खोलने का निर्णय लिया है। इससे पहले P1-P2 बेस पर दुकानें खुलती व बंद होती थीं। दुकानें ऑड और ईवन के फॉर्मूले पर खुल रही थी। एक दिन की दुकानें एक दिन और दूसरे तरफ की दुकानें दूसरे दिन खुला करती थीं।
ऑड और ईवन फॉर्मूले के तहत दुकान ऑनर महीने में सिर्फ 15 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी का भी शिकार होना पड़ रहा था। साथ ही ट्रेड यूनियन ने मांग की थी, कि उन्हें दुकान खोलने की अनुमति हर दिन दी जाए। अब MBMC ने उनकी मांग पूरी कर दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में पार्टी करते 28 महिला समेत 97 हिरासत में
महाराष्ट्र की हालत कोरोना के चलते बहुत खराब हो गई है। इस राज्य में अभी तक कोरोना के 5,95,865 केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से 20,037 लोगों की मौत हो चुकी है। मीरा-भायंदर छोटा सा शहर है, जोकि मुंबई से सटा हुआ है यहां पर भी कोरोना के 10,833 केस सामने आ चुके हैं और इस बीमारी के चलते यहां पर 372 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। रविवार को राज्य में 11,111 केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता नीलेश राणे कोरोना से संक्रमित