66 हजार लोगों ने डाउनलोड किया बीएमसी का स्वच्छता ऐप !

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएमसी ने लोगों को जागरुक करने के लिए ऐक ऐप का निर्माण किया था और साथ ही लोगों से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की थी। इस ऐप का इस्तेमाल कर आप कही भी पड़े कटरे की फोटो ऐप पर अपलोड कर दिजिए और 24 घंटे के अंदर बीएमसी के कर्मचारी उस कचरे को उठा कर ले जाएंगे। इस ऐप को मुंबईकरो का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

लाख रुपये की मशीन और करोड़ो की देखभाल , क्या बीएमसी में हुआ एक और घोटाला?

अब तक इस ऐप को 66 हजार लोगों ने डाउनलो़ड किया है। तो वहीं अभी तक इस ऐप से 46 हजार लोगों ने शिकायत की है। हालांकी अभी तक ढाई हजार लोगों की शिकायतों का निवारण होना बाकी है। स्वच्छ भारत सर्वे जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में शुरु हो जाएगा। बीएमसी ने लोगों से अपील की है की इस ऐप को डाउनलोड कर मुंबई को स्वच्छता के रैंक में नंबर लाने के लिए अपना योगदान दे।

आरोपों से बरी होकर फिर से पदासीन हुए राधेश्याम मोपलवार

इस ऐप के जरिए अभी तक बीएमसी को 46 हजार शिकायतें मिली जिसमें से अभी तक 44 हजार 500 शिकायतों को निपटा दिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़