कभी मेट्रो का विरोध करने वाले अमिताभ बच्चन अब कर रहे हैं समर्थन

बिग बी ने एक ट्वीट कर मेट्रो का समर्थन किया है, साथ ही उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए  मेट्रो को तेज और प्रदुषण मुक्त कहा और साथ ही यह बताने की कोशिश की है कि मेट्रो मुंबई के लिए क्यों जरुरी है। लेकिन इस ट्वीट के बाद बिग बी को लेकर लोग ट्रोल करने लगे। एक यूजर्स ने लिखा कि अमिताभ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी में 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटे जाने का समर्थन कर रहे हैं। 

मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरे एक दोस्त की मेडिकल इमरजेंसी थी। उसने अपनी कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला किया। वापस आया तो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा, बोला तेज, सुविधाजनक और सबसे कुशल साधन था। प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ। मैंने अपने गार्डन में लगाए हैं, क्या आपने किया? 

पढ़ें: Save Aarey: आंदोलन हुआ इंटरनेशनल, जापान के पीएम को पत्र लिख की गयी दखल देने की अपील

इस ट्वीट के बाद लोगों ने बिग बी को ट्रोल करने लग गये. सभी ने उन पर पेड़ों को काटे जाने का आरोप लगाया।

आपको याद दिला दें कि साल 2010 में जब मेट्रो का निर्माण हो रहा था तो अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले प्रतीक्षा के पास बन रहे मेट्रो लाइन के निर्माण के खिलाफ थे। उस समय अमिताभ ने इसे अपनी निजता का उल्लंघन बताया था।

पढ़ें: Save Aarey: यूटर्न लेते हुए शिवसेना भी आरे के सपोर्ट में उतरी

अगली खबर
अन्य न्यूज़