Advertisement

Save Aarey: यूटर्न लेते हुए शिवसेना भी आरे के सपोर्ट में उतरी

इसके पहले युवा सेना के आदित्य ठाकरे भी आरे के बचाव में उतर चुके हैं उन्होंने भी कारशेड के लिए पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया था।

Save Aarey:  यूटर्न लेते हुए शिवसेना भी आरे के सपोर्ट में उतरी
SHARES

शिवसेना आरे मेट्रो कारशेड मामले में यू-टर्न ले लिया है। युवा नेता आदित्य ठाकरे के बाद अब शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी आरे मेट्रो कारशेड का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरे मेट्रो कारशेड का विरोध करते हुए इसका भी हश्र नाणार ग्रीन रिफायनरी के जैसे होने की बात कही। आपको बता दें कि हवा के रुख को देखते हुए शिवसेना अब भले ही मेट्रो कारशेड का विरोध कर रही है लेकिन ये वही शिवसेना है जिसके नगरसेवकों ने बीएमसी में मेट्रो कारशेड के लिए आरे में पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव पास किया था।

पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने आरे मुद्दे पर आदित्य ठाकरे के रवैये पर खड़े किए सवाल!

क्या कहा शिवसेना ने?

सोमवार को हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, जिस तरह से लोग मेट्रो कारशेड का विरोध कर रहे हैं इसका भी हश्र नाणार ग्रीन रिफायनरी जैसा ही होगा। उद्धव ठाकरे आगे ने कहा कि विकास होना चाहिए लेकिन विकास के लिए हम मुंबईकरों की जान को खतरे में नहीं डाल सकते। शिवसेना 2700 पेड़ों का काटा जाना बर्दाश्त नहीं करेगी।

इसके पहले युवा सेना के आदित्य ठाकरे भी आरे के बचाव में उतर चुके हैं उन्होंने भी कारशेड के लिए पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया था।

यही नहीं आरे के बचाव में अब तक कांग्रेस, एनसीपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियां और कई फ़िल्मी सेलिब्रेटी भी सामने आ चुके हैं।

पढ़ें: हम सरकार में आए तो आरे में नही बनेगा मेट्रो कार शेड- पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें