Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आरे मुद्दे पर आदित्य ठाकरे के रवैये पर खड़े किए सवाल!

आम पार्टी नेता प्रीति मेनन नर कहा कि अगर आदित्य ठाकरे इस मुद्दे पर गंभीर है तो वह आरे में पेड़ के काटने के काम को रोककर बताये

आम आदमी पार्टी ने आरे मुद्दे पर आदित्य ठाकरे के रवैये पर खड़े किए सवाल!
SHARES

आरे में लगभग 2700 पेड़ो को काटकर मेट्रो के लिए कारशेड बनाने का मुद्दा अब और भी गरमाता जा रहा है। जहाँ एक ओर कांग्रेस और आदित्य ठाकरे ने आरे में पेड़ काटे जाने का विरोध किया है तो वही दूसरी ओर आप पार्टी यानी कि आम आदमी पार्टी ने आदित्य ठाकरे के रवैये पर ही सवाल खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन ने शिवसेना और आदित्य ठाकरे पर आरे को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। 


क्या कहा प्रीति मेनन ने


आप पार्टी की राष्टीय प्रवक्ता प्रीति मेनन ने आरे के मुद्दे को लेकर शिवसेना पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि " एक तरफ आदित्य ठाकरे आरे में पेड़ काटने का विरोध करते है और वही दूसरी ओर बीएमसी , जिसपर उनकी पार्टी का राज है, पेड़ काटने की इजाजत देती है, राज्य के पर्यावरण मंत्री भी शिवसेना के है लेकिन वो इस मुद्दे पर एक शब्द नही कहते, 5 जून को उन्होंने आरे में चिड़ियाघर  बनाने की बात कही थी और बीएमसी में स्टैंडिंग कमीटी के चेयरमैन यशवंत जाधव ने इस बाबत बीएमसी और वन विभाग के बीच एक समझौता होने की भी बात कही थी, अगर 5 जून तके जमीन वन विभाग की थी तो फिर अब कैसे वह जमीन राज्य सरकार की हो गई?


आदित्य को कहा 'पप्पू'ठाकरे


प्रीति मेनन ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें महाराष्ट्र का पप्पू ठाकरे तक कह दिया। प्रीति मेनन ने कहा कि अगर आदित्य ठाकरे आरे में पेड़ो को कटने से बचा लेते है तो वह आदित्य से माफी मांगने को भी तैयार है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें