मेट्रो 3 : दो सदस्यीय जजों की समिति करेगी विवादों का निपटारा

मेट्रो 3 का विवाद जल्द से जल्द सुलझे इसके लिए सोमवार को हाईकोर्ट ने दो जजों की एक समिति का गठन किया। न्यायमूर्ति शांतनु केमकर और न्यायमूर्ति बीआर गवई के नेतृत्व में बनी इस समिति की देखरेख में ही अब इस पूरे मामले का निपटारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पेड़ो की कटनी को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ और एमएमआरसी फिर आमने सामने

गौरतलब है कि मेट्रो 3 के तहत कई पेड़ों को काटा गया है और कई पेड़ों को काटा जाना है इसीलिए कई पर्यावरण संगठनों और एनजीओ के तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पेड़ों को काटे जाने का विरोध करते हुए इस पर रोक लागाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : एमएमआरसी जल्द पेश करें सभी कागजात – हाईकोर्ट


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



अगली खबर
अन्य न्यूज़