Advertisement

पेड़ो की कटनी को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ और एमएमआरसी फिर आमने सामने


पेड़ो की कटनी को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ और एमएमआरसी फिर आमने सामने
SHARES

सर्वोच्च न्यायालय के मेट्रो-3 प्रकल्प पर पेड़ो की कटौती के आदेश के दूसरे दिन ही मुंबई मेट्रो रेल काँर्पोरेशन ने पेड़ो की कटाई शुरु कर दी जिसके बाद एक बार फिर से एमएमआरसी और पर्यावरण विशेषज्ञ आमने सामने है। सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट को इस बाबत एक समिती बनाने को भी कहा थी। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है की अभी तक कोर्ट ने समिती की स्थापना भी नहीं की है और सरकार ने पेड़ो को काटना शुरु भी कर दिया है।

रविवार को मेट्रो3 के सभी 26 स्टोशनो की जगह का निरिक्षण सेव ट्री संस्था के सदस्यो ने किया। सेव ट्री संस्था के सदस्य जोरू बाथेना का कहना है की 10 जगहों पर पेड़ काटने का कार्य पूरा हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ 16 स्थानको पर पेड़ काटने का कार्य शुरु है। याचिकाकर्ता ने इस बाबत एक रिपोर्ट तैयार कर सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दाखल की।


तो वही एमएमआरसी के एक अधिकारी ने मुंबई लाइव तो बताया की उन्हे कोर्ट से पेड़ काटने की इजाजत मिली है इसलिए वह किसी भी तरह का कानून नही तोड़ रहे है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें