समीर वानखेड़े की जगह लेंगे भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विजेंद्र सिंह

विवादों में रहे NCB के जोनल डायरेक्टर  समीर वानखेड़े (SAMEER WANKHEDE)  की अब NCB से विदाई हो गई है। मुंबई NCB के साथ वानखेड़े का चार महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 समाप्त हो गया।वानखेड़े की विदाई के बाद भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विजेंद्र सिंह (VIJENDRA SINGH)  ने मंगलवार को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक का प्रभार संभाला। 

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े एनसीबी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (ARYAN KHAN)  हस्तियों के खिलाफ कथित ड्रग मामलों में कार्रवाई और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (NAWAB MALIK)  द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों के कारण चर्चा में थे। 

वानखेड़े को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) विभाग में भेज दिया गया है। समीर वानखेड़े पहले इसी विभाग में थे। डीआरआई विभाग से ही उन्हें मुंबई एनसीबी में लाकर जोनल डायरेक्टर बनाया गया था। अब उन्हें फिर से डीआरआई में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े- सिंधुताई को सामाज सेवा के लिए मिले थे 750 से अधिक पुरस्कार

अगली खबर
अन्य न्यूज़