मंगलवार से शुरू होगी मुंबई- सावंतवाडी स्पेशल ट्रेन

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव( Ganesh festival)  के मद्देनजर कई लोग अपने अपने गांव जाते है , जिसे देखते हुए रेलवे ने अब   मुंबई- सावंतवाडी स्पेशल( Mumbai sawantwadi special train)  ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मंगलवार से मुंबई- सावंतवाडी स्पेशल ट्रेन  शुरु होने जा रही है।  11 अगस्त से 5  सितंबर तक मुंबई से सावंतवाड़ी के बीच रोज ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन CSMT और LTT से चलेगी।

सावंतवाड़ी से मुंबई के लिए रोजाना ट्रेन

12  अगस्त से 6 सितंबर तक  सावंतवाड़ी से मुंबई के लिए रोज ट्रेन चलाई जाएगी।  रोजाना मुंबई से सावंतवाड़ी के लिए चार ट्रेने चलाई जाएगी।  ट्रेनो की संख्या को सीटों के आधार पर तय किया जाएगा।  ट्रेनों के लिए ई पास ही कंफर्म  टिकट का काम करेगा।  इसके साथ ही ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। ट्रेनो में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।  

महाराष्ट्र सरकार( Maharashtra)  ने  गणेश उत्सव को लेकर एसओपी जारी किया है। इस आदेश के अनुसार महाराष्‍ट्र में गणेश उत्‍सव में चार फुट से ऊंची गणेश प्रतिमा रखने पर रोक लगाई है। साथ ही सरकार ने इससे संबंधित कई दिशानिर्देश जारी किए हैं।महाराष्‍ट्र सरकार के आदेश के अनुसार गणेश पंडालों में चार फुट से ऊंची गणेश प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार, घर के लिए गणेश में भी लोग प्रतिमा अधिकतम 2 फुट की ही रख सकते हैं

यह भी पढ़े- कोरोना को देखते हुए BMC ने के/वेस्ट में एक वार्ड एक गणपति अवधारणा की अपील की

अगली खबर
अन्य न्यूज़