Advertisement

कोरोना को देखते हुए BMC ने के/वेस्ट में एक वार्ड एक गणपति अवधारणा की अपील की

मुंबई में अब तक कुल कोरोना (Covid-19) रोगियों की संख्या 1.14 लाख तक पहुंच गई है, साथ ही 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं अब तक 87 हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना को देखते हुए BMC ने के/वेस्ट में एक वार्ड एक गणपति अवधारणा की अपील की
SHARES

देश भर के शहरों में मुंबई शहर कोरोना वायरस (Coronavirus in mumbai) से सबसे अधिक प्रभावित है। मुंबई में अब तक कुल कोरोना (Covid-19) रोगियों की संख्या 1.14 लाख तक पहुंच गई है, साथ ही 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं अब तक 87 हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब त्योहारों (festival affected by covid-19 pandemic) पर भी पड़ रहा है। राज्य सरकार की तरफ से लगातार यह अपील की जा रही है कि लोग सादगी तरीके से त्योहार मनाए, अपने घरों में रहे, लॉकडाउन (lockdown) नियमों का पालन करें।महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेश उत्सव अब नजदीक हैं, कोरोना (covid-19) के प्रकोप को देखते हुए सरकार और प्रशासन भी एहतियातन कई कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई के k/west वार्ड में BMC ने एक वॉर्ड एक गणपति अवधारणा पर काम करने की अपील की है।

मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस साल अंधेरी, जुहू और वर्सोवा जैसे प्रमुख इलाकों के गणेश मंडलों से गणेश उत्सव के दौरान ‘एक वार्ड-एक गणपति’ (one ward one ganpati concept) की अवधारणा का पालन करने की अपील की है। के-पश्चिम वार्ड के बीएमसी के सहायक आयुक्त, विश्वास मोटे (vishwas mote) ने पिछले हफ्ते गणपति मंडलों को लिखे एक पत्र में यह अपील भी की है।

के/वेस्ट वार्ड के तहत विलेपार्ले पश्चिम, अंधेरी पश्चिम, जुहू, वर्सोवा, जोगेश्वरी वेस्ट और ओशीवारा जैसे अन्य इलाके आते हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के डेटा के मुताबिक के/वेस्ट वार्ड में करीब 150 बड़े गणपति मंडल स्थापित किए जाते हैं। यहां गणेश गल्ली, अंधेरी के राजा सहित कई बड़े बड़े मंडलों का आयोजन किया जाता है।

इसे देखते हुए के/ वेस्ट के सहायक कमिश्नर विश्वास मोटे सभी नगरसेवकों को ‘एक वार्ड- एक गणपति’ अवधारणा लागू करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि, 'गणपति प्रतिमाओं की ऊंचाई चार फुट से अधिक नहीं होगी और मूर्ति विसर्जन के लिए वार्ड में पर्याप्त संख्या में कृत्रिम तलाब बनाए जाएंगे। कृत्रिम तालाबों में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उन्होंने सभी लोगों से इन्हीं तालाबों में मूर्ति विसर्जन करने की अपील भी की है।'

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में के/वेस्ट 24 नगर वार्ड में चौथे नंबर पर है। इस वार्ड में कोविड-19 के अब तक 5,813 मामले सामने आ चुके हैं और 258 लोगों की मौत हुई है।

इस बार 10 दिनों का त्योहार ‘गणेश चतुर्थी’ 22 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। मुंबई के कई बड़े मंडलों ने इस बार कोरोना के कारण ही उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है, तो कई मंडल ऐसे भी हैं जो गणेश उत्सव के दौरान ब्लड डोनेशन (blood donation camp)कैम्प, प्लाज्मा डोनेशन (plasma donation) जैसे अन्य सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया है। 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें