भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 8 लोगों की मौत

ठाणे जिले(Thane)  के भिवंडी(Bhiwandi)  में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत ढहने(Bhiwandi building collapse)  के कारण बाद हादसा हो गया। ठाणे मनपा के मुताबिक  मलवे में दबने से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम मलवे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है। अबतक करीब 25 लोगों को बचाया गया है। 

तड़के सुबह हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 3:20 बजे भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ। जिस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अभी तक मलबे से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है.एनडीआरएफ टीम ने मलवे में दबे एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला है।

1984 में बनी इमारत

1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा तड़के ढह गया। इमारत पहले से ही डेंजर लिस्ट में शामिल थी।  साथ ही इसे खाली करने के लिए नोटिस भी भेजा गया था।

यह भी पढ़ेरविन्द्र बिरारी, जो अनोखे तरीके से करते हैं बेसहारों की सेवा

अगली खबर
अन्य न्यूज़