कोरोना मरीज के इलाज में धांधली, उल्हासनगर के इस अस्पताल को मनपा का नोटिस!

मुंबई और आसपास के  इलाको में कई बार ऐसी खबरें आती है की कोरोना मरीजों के इलाजके नाम पर निजी अस्पतालों ने लाखों रुपये के मनमाने बिल बना लिये है। प्रशासन ऐसै अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। अब ऐसा ही एक मामला उल्हानगर से सामने आया है। कोरोना पीपीई किट में धांधली और मरीज को जबरदस्ती अस्पताल में रखने के आरोप में उल्हासनगर मनपा ने श्रीदेवी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

केवल 520 एक्टिव मरीज

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अब कोरोना के केवल 520 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। उल्हानगर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.36 है।  जिसमें से 243 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 41 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 176 मरीजों का ईलाज चल रहा है।

159 लोगो की मौत

सोमवार को कोरोना से दो कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 159 हो गई है। सोमवार को  87 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6547 हो गई है। सोमवार को 29 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7166 हो गई है।

यह भी पढ़े12 अगस्त के बाद भी आम लोगों के लिए बंद रहेगी मुंबई लोकल

अगली खबर
अन्य न्यूज़