Advertisement

12 अगस्त के बाद भी आम लोगों के लिए बंद रहेगी मुंबई लोकल

आनेवाले समय में भी सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने की इजाजत होगी।

12 अगस्त के बाद भी आम लोगों के लिए बंद रहेगी मुंबई लोकल
SHARES

रेलने ( Railway) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की 12 अगस्त के बाद भी आम लोगों के लिए मुंबई की लोकल रेल( Mumbai local train)  सेवा बंद रहेगी। यानी की फिलहाल आनेवाले समय में भी सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं( Emergency services)  से जुड़े लोगों को ही मुंबई की लोकल ट्रेन ( Local train)  में सफर करने की इजाजत होगी।  रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा की  सभी मेल / एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाओं सहित यात्री ट्रेन सेवाओं के रद्द करने का विस्तार आगे की सलाह तक रद्द रहेगा। हालाँकि, स्पेशल मेल एक्सप्रेस हमेशा की तरह चलती रहेगी।

पहले 12 अगस्त किया था रद्द

कोरोना  के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच रेलवे बोर्ड ने 25 जून को  फैसला किया कि 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और EMU ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी।  इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा।  इसके अलावा अगर किसी की 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेन में बुकिंग है तो उसे 100 पर्सेंट रिफंड मिलेगा।

हालांकी अब रेलवे ने इस फैसले को 12 अगस्त के आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। हालांकी स्पेशल मेल और एक्स्प्रेस ट्रेन चलती रहेगी।  

यह भी पढ़े30 सितंबर को लोकल, मेल-एक्सप्रेस सेवा होगी बंद? जानें सच्चाई

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें