मीरा-भायंदर में मंगलवार को COVID-19 के 146 नए केस, 5 की मौत

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में मंगलवार 6 सितंबर  को COVID-19 के 146 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से 5 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस और मौत के आंकड़े निश्चित ही MBMC की चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि सरकार इसकी रोकथाम में जुटी हुई है, बावजूद इसके मीरा-भायंदर में कोरोना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

अब तक मीरा-भायंदर में कोरोना के टोटल 19,567 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 603 लोगों ने अपनी जान खो दी है।

मंगलवार को मीरा-भायंदर में 146 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 19,567 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 503 पहुंच गया है। मंगलवार को इस बीमारी से 216 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 17,162 पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें: साउथ मुंबई में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

अगर हम कोरोना केसेस को एरिया में बांटे तो मंगलवार को भायंदर ईस्ट से 30, भायंदर वेस्ट से 27और मीरा रोड (Mira Road) से 89 केस सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन (Lockdown) को 30 सितंबर तक के लिए एक्सटेंड किया था। पर अब कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें: एक्टर हर्षवर्धन राणे को हुआ कोरोना

अगली खबर
अन्य न्यूज़