धूम्रपान छोड़ने में अब सरकार करेगी मदद, सिगरेट के पैकेट पर होगा हैल्पलाइन नंबर!

सिगरेट पीनेवालों के लिए अब सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। जो लोग सिगरेट छोड़ना चाहते है सरकार उनके लिए एक नया कदम ला रही है। धूम्रपान की अपनी आदत को छोड़ने में अब सरकार भी उनकी मदद करेगी। सरकार अब सिगरेट के पैकेट पर एक टोल फ्री नंबर नंबर देगी जिसपर सिगरेड छोड़नेवालों की सहायता व मार्गदर्शन दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में एक अधिसूचना जाहिर की है।

बच्चे की हुई मौत, पिता ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

हेल्पलाइन नंबर से होगी आपकी मदद

अगर आप सिगरेट की लत को छोड़ना चाहते है लेकिन आपसे ये आदत नहीं छूट रही है तो आप सिगरेट के पैकेट पर सरकार द्वारा दिये गए टोल फ्रि नंबर पर फोन कर इस आदत से छुटकारे के बारे में जरुरी सुझावों को समझ सकते है। हालांकी अभी तक ये नंबर सिगरेट के पैकेट पर प्रिंट होने शुरु नहीं हुए है , लेकिन सितंबर तक इस हेल्पलाइन नंबर को सिगरेट के पैकेट पर छापा जाएगा। 1800 11 2356 पर आप कॉल कर सिगरेट से छुटकारा पानी की जानकारियां ले सकते है।

सोनोग्राफी केंद्र चलाने वाले डॉक्टरों को मिलेगा प्रशिक्षण

हर साल 12 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन के कारण होती है मौत

एक आकड़े के मुताबिक देश में हर साल तकरीबन 10 लाख लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होती है। 15-17 के आयु वर्ग के बच्चों में सिगरेट का धूम्रपान 5.5 प्रतिशत बढ़ गया है, जो की सरकार के लिए एक चिंता की बात है। टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. पंकज चतुर्वेदी के अनुसार, तंबाकू के उपयोग के कारण भारत में करीब हर साल 12 लाख लोग मर जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तंबाकू भारत में सभी कैंसर के लगभग 50 प्रतिशत और मुंह के 90 प्रतिशत मुंह के लिए जिम्मेदार है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़