Advertisement

बच्चे की हुई मौत, पिता ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

डॉक्टरों ने बीमारी जाने बगैर रैबीज का इंजेकशन दे दिया, कुछ दिन इलाज के बाद अजान की मौत हो गयी जबकि रिपोर्ट में साफ़ साफ लिखा था कि अजान को रेबीज से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी।

 बच्चे की हुई मौत, पिता ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
SHARES

जिंगदी की बुझती लौ को कई बार डॉक्टरों ने ही जलाया है, इसीलिए यूँ ही इन्हे भगवान का दर्जा नहीं दिया गया है। लेकिन इन्हीं डॉक्टरों में कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो अपने जरा से लाभ के लिए जिंदगी की जलती लौ को भी बुझाने से नहीं हिचकते।

लगभग 2 साल के बच्चे अजान को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। 26 मार्च को उसे जरा सा झटका ही आया था लेकिन डॉक्टरों ने बीमारी जाने बगैर रैबीज का इंजेकशन दे दिया, कुछ दिन इलाज के बाद अजान की मौत हो गयी जबकि रिपोर्ट में साफ़ साफ लिखा था कि अजान को रेबीज से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी। अजान के पिता वसिम शेख (33) ने जे.जे पुलिस स्टेशन में जे.जे अस्तपाल प्रशासन और अजान का इलाज करने वाले डॉक्टरों के विरोध में कम्प्लेन दर्ज कराई। वसीम खुद हवलदार हैं जो वसई के वालीव पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।

 

क्या है मामला?

अजान के परिजनों के मुताबिक 26 मार्च को अजान सोया हुआ था अचानक वह रोने लगा, जब उसकी मां उसके करीब गयी तो वह चौंक गयी, अजान को अजीब तरह से झटके आ रहे थे। आनन-फानन में अजान के माता पिता उसे लीलावती अस्पताल ले गए। लीलावती अस्पताल में बिना को जांच किये उसे रेबीज का इंजेक्शन दे दिया गया। इसके दो दिन बाद यानि 28 मार्च को एक महिला डॉक्टर, जो कि अभी नयी थी उसने अजान का थूक टेस्ट करने के लिए उसका थूक लिया और उसे वेंटिलेटर पर रखा। अजान के पिता वसिम शेख के मुताबिक जब महिला डॉक्टर अजान के थूक लेने के लिए उसके गले में नली डाल रही थी तभी नली से ही गले में कहीं लग गया जिससे गले में से खून आने लगा। जब वसिम ने खून आने का कारण पूछा तो महिला डॉक्टर उल्टा सीधा जवाब देने लगी। यही नहीं शेख ने आगे यह भी बताया कि अजान का प्लेटलेट्स भी धीरे धीरे घटने लगा।  

इसके  बाद तो मानवता की सीमा लांघते हुए डॉक्टरों ने वसीम को कह दिया कि उनका लड़का मात्र दो दिन और जीवित रहेगा इसीलिए उन्हें कुछ टेस्ट और एक्सरे करवाने होंगे। और जब वसीम एक्सरे करवाने गए तो एक्सरे वाले ने यह कह कर एक्सरे निकालने से मना कर दिया कि इस बीमारी में एक्सरे नहीं निकाला जाता।  

 अजान के पिता ने के अनुसार डॉक्टरों ने अजान के कुछ टेस्ट बेंगलूर में होने की बात की और जब वहां से टेस्ट की रिपोर्ट आई तो अजान को रेबीज से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी। रविवार को डॉक्टरों ने अजान को वेंटिलेटर पर से हटा दिया और तड़के 4 बजे के आसपास अजना की मौत हो गयी।

हमने जे.जे पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज कराई है, हम आशा करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा।

वसीम शेख, अजान के पिता  

जब इस बारे में मुंबई लाइव के संवाददाता ने जे.जे अस्पताल का पक्ष जानने के लिए डीन  डॉ. एस.डी. ननंदकर से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें