उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री , 28 नवंबर को लेंगे शपथ

मंगलवार को देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफा देने के बाद  कांग्रेस , एनसीपी और शिवसेना ने मंगलवार शाम को ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।  तीनों ही पार्टियों ने महाविकास आघाड़ी के नेता के तौर पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर रजामंदी दे दी।  इसके साथ ही वह अब ठाकरे परीवार से पहले मुख्यमंत्री होंगे।
28 नवंबर को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगेइससे पहले खबरें थी कि उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे।  कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने मंगलवार देर रात कहा कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने क्षेत्र में लौटना है। जिसके कारण शपथ ग्रहण को पहले करना पड़ रहा है। शपथ ग्रहण समारोह शाम 6.40 बजे होगा

राज्यपाल से मिलने के पहले  एनसीपी   प्रमुख शरद पवार, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी, समाजवादी पार्टी के अबू आज़मी और इन दलों के सभी विधायको ने बैठक की।   तीनों दलों ने अपने गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास आघाडी' नाम दिया है।

यह भी पढ़े- फ्लोर टेस्ट के पहले ही देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने दिया इस्तीफा

अगली खबर
अन्य न्यूज़