MIM अकेले ही 74 सीटों पर लड़ेगी- इम्तियाज ज़लील

वंचित बहुजन आघाड़ी से गठबंधन टूटने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। MIM के सांसद और प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज ज़लील ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि, गठबंधन टूटने के बाद MIM अकेले ही 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए उम्मीदवारों के साथ मीटिंग भी शुरू हो गयी है।

पढ़ें: RSS के कारण VBA और MIM का गठबंधन टुटा- इम्तियाज जलील

ज़लील ने कहा कि उनकी पार्टी  MIM 74 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उसी के अनुसार मालेगाँव, बडगाँव, भोकर और नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही अन्य  निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भी साक्षात्कार स्टेप बाय स्टेप लिए जाएंगे। यही नहीं इम्तियाज ने दावा किया कि उनकी पार्टी के साथ दलित और मराठा सहित ओबीसी समाज भी साथ में हैं।

जलील ने कहा कि हमने वंचित के साथ गठबंधन करने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहे।

पढ़ें: जब तक ओवैसी नहीं कहते , तब तक गठबंधन बरकरार - प्रकाश आंबेडकर

अगली खबर
अन्य न्यूज़