Advertisement

जब तक ओवैसी नहीं कहते , तब तक गठबंधन बरकरार - प्रकाश आंबेडकर

MIMसांसद इम्तियाज जलील ने गठबंधन खत्म होने का एलान किया था

जब तक ओवैसी नहीं कहते , तब तक गठबंधन बरकरार - प्रकाश आंबेडकर
SHARES

वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर ने एक बार फिर से एमआईएम और वंचित बहुजन आघाडी में किसी भी तरह का कोई भी विवाद होने से इनकार कर दिया।  प्रकाश आंबेडकर ने कहा की हमारी युती सांसद असदुद्दीन ओवेसी के साथ है और जब तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आता है तब तक हमारी युती कायम है।  प्रकाश आंबेडकर ने सांसद  इम्तियाज जलील की बात को सिरे से नकार दिया जिसमें उन्होने वंचित बहुजन आघाडी और एमआईएम के बीच गठबंधन खत्म होने की बात कही थी।  

क्या था मामल

बताया जाता है कि महाराष्ट्र ने होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर VBA और MIM ने साथ मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। MIM ने अपनी तरफ से कुल 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव VBA के पास भेजा था, इसके जवाब में VBA की तरफ से प्रकाश आंबेडकर ने असदुद्दीन ओवैसी को 4 सितंबर को एक मैसेज भेज कर मात्र 8 सीट देने का प्रस्ताव रखा। जिसे एमआईएम ने खारीज कर दिया और इम्तियाज जलील ने गठबंधन खत्म करने का एलान कर दिया।  

क्या कहना है प्रकाश आंबेडकर का

प्रकाश आंबेडकर का कहना है की “ असदुद्दीन ओवेसी से उनकी बात हुई है , जगह बंटवारे के लिए पुणे में एक ही बैठक हुई है, आज भी चर्चा शुरु है, जब तक ओवेसी के पास से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आता है तब तक हमारी युती कायम है"'

यह भी पढ़े- प्रकाश आंबेडकर और ओवैसी की पार्टी का गठबंधन टुटा, MIM का अकेले लड़ने का फैसला

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें