उद्धव मेरे छोटे भाई जैसे- नरेंद्र मोदी

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में थे, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस पहले से मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कई मेट्रो योजनाओं के लिए आधारशिला रखा। एक भाषण के दौरान उन्होंने शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना छोटा भाई बता कर बीजेपी-शिवसेना के बीच पनप रहे मतभेदों को कम करने की कोशिश की। 

पीएम मोदी ने मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों का शिलान्यास किया। यहां मोदी ने सबसे पहले विलेपार्ले में स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में प्रार्थना कर गणपति जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मेक इन इंडिया के तहत बनाए गये पहले मेट्रो कोच का भी उद्घाटन भी किया।

पढ़ें: महिला वोटरों को रिझाएगी शिवसेना

मुंबई में मेट्रो लाइन की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, महाराष्ट्र के लोगों की सादगी और स्नेह मुझे हमेशा से ही अभीभूत करता है। चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के अनेक शहरों में गया, आप लोगों से बात की। मुंबई में तो, जो रात में सभा हुई थी, उसकी चर्चा कई दिनों तक की गई थी। इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि बारिश के बीच आज भी आप अपना समय निकालकर यहां आए हैं। मैं रूस में था, तब भी मुझे मुंबई का हाल मिल रहा था। मैं कल सुबह ही वहां से लौटा और फिर शाम को बेंगलुरू चला गया था।

पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2019: बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारा, बीजेपी के लिए 'बाहरी' बन सकते हैं गले की फांस

गौरतलब है कि मुंबई में फिलहाल पांच मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है, इसके साथ ही तीन और मेट्रो लाइन इसके साथ जोड़ दी जाएगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़