सुप्रीम कोर्ट ने दिया संजय निरुपम को झटका, मनसे ने ली चुटकी

  • सुशांत सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को झटका देते हुए उनके द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। निरुपम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें कोर्ट ने मुंबई के फेरीवालों को केवल फेरीवाले क्षेत्र में ही धंदा करने का आदेश सुनाया था। अब इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चुटकी लिया है। मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि निरुपम खुद ही मुंह के बल गिर गए।

यह भी पढ़ें : फेरीवालों का मुकदमा लड़ेंगे कपिल सिब्बल

मुंबई लाइव से बोलते हुए मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे ने कहा कि यह मुंबईकरों की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हम खुश हैं, इस निर्णय से निरुपम ने खुद ही अपना मुंह गंदा कर लिया है।

यह भी पढ़ें : फेरीवाला मामला - मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम पर मामला दर्ज 

जब संजय निरुपम से इस बाबत प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने वकील से बात करके ही प्रतिक्रिया देने की बात कही।

यह भी पढ़ें : मनसे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन - संजय निरुपम

गौरतलब है कि निरुपम ने गुरूवार को एक टवीट करके यह जानकारी दी थी कि फेरीवालों के खिलाफ दिए गए हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है और फेरीवालों की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल उनका चुनाव लड़ेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़