Advertisement

फेरीवालों का मुकदमा लड़ेंगे कपिल सिब्बल


फेरीवालों का मुकदमा लड़ेंगे कपिल सिब्बल
SHARES

पिछले कुछ दिनो से मुंबई के फेरीवालों को लेकर काफी राजनीती की जा रही है। कई फेरीवालों को हटा दिया गया जिससे कई घर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। महाराष्ट्र सरकार की फेरीवाला नीति को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। अब ऐसे में इन फेरीवालों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने वकील कपिल सिब्बल का साथ मिला है।कपिल सिब्बल इन फेरीवालों के अधिकारों की रक्षा के लिए इनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लड़ेंगे। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।

Hawkers Case to come up on Friday in Supreme Court. Cong leader & eminent lawyer Kapil Sibal will appear for Mumbai's Hawkers. We have challenged High Court order of 1st Nov.

— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 23, 2017 ">


फेरीवालों के संदर्भ में 1 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुयी थी। इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि,

  • मुंबई में फेरीवाले कहीं भी धंदा नहीं कर सकते हैं।
  • फेरीवालों को केवल फेरीवाला जोन के अंतर्गत ही धंधा करना अनिवार्य होगा।
  • स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल से 100 मीटर दूर फेरीवालों को अपना धंदा लगाना होगा।
  • रेलवे स्टेशन, म्युनिसिपल मंडी से लगभग 150 मीटर दूर फेरीवाले होंगे।
  • साथ ही रेलवे FOB और स्काईवाक् पर फेरीवाले धंदा नहीं लगा सकेंगे।

संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में कहा कि अब यह मामला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आएगा और इसकी तरफ से प्रख्यात वकील कपिल सिब्बल उपस्थित होंगे।

 







Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें